Migraine: हीटवेव के दौरान भी बढ़ सकता है माइग्रेन का खतरा? लक्षणों की पहचान कर ऐसे करें बचाव
दरअसल, माइग्रेन की बीमारी में सिर के एक खास हिस्से में तेज और गंभीर दर्द होता है. माइग्रेन के मरीज को यह दर्द लाइट और तेज दर्द भी हो सकता है.
माइग्रेन में होने वाला सिरदर्द गंभीर और तेज हो सकता है. आइए जानें गर्मी में होने वाले माइग्रेन के दर्द को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं.
गर्मी, हीटवेव के कारण माइग्रेन की बीमारी ट्रिगर हो सकती है. गर्मी बढ़ने के कारण शरीर का टेंपरेचर बढ़ सकता है . जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसके कारण माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है.
शरीर में पानी की कमी और शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स लेवल बिगड़ने के कारण माइग्रेन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है.
अगर आपको भी काफी ज्यादा सिरदर्द की समस्या रहती है तो आप ठंडे वातावरण में रहें. साथ ही अगर आपको माइग्रेन की समस्या रहती है तो आप कोशिश करें कि धूप में न निकलें. ऐसे मौसम में माइग्रेन के मरीज को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए.