Malaria and Dengue Treatment : डेंगू-मलेरिया का काम तमाम कर देंगे 6 घरेलू उपाय, बारिश का मौसम आते ही घर पर तैयार कर के रख लें
गिलोय काढ़ा: बारिश के मौसम में बीमारियों से बचे रहने के लिए इम्युनिटी का मजबूत होना जरूरी होता है. इसमें गिलोय आपकी मदद कर सकता है. शरीर से बुखार भगाने के लिए आप गिलोय का काढ़ा पी सकते हैं. एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी पायरेटिक गुणों के कारण ये बुखार को आने ही नहीं देता है.
नीम की पत्तियां: हर दिन अगर आप नीम की पत्तियां खाते हैं तो तेज बुखार, मलेरिया, फ्लू , डेंगू और वायरस समेत कई संक्रमण को आसानी से ठीक कर सकते हैं. इन पत्तियाों में बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करने की क्षमता होती है.
तुलसी पत्तियों का रस: तुलसी के पत्ते भी काफी फायदेमंद होते हैं. इनमें एंटीपायरेटिक और डायफोरेटिक गुण पाए जाते हैं. ये पसीना का बढ़ाते हैं और शरीर के तापमान को कम करते हैं. बुखार में तुलसी के पत्ते का रस काफी लाभदायक होता है.
दालचीनी का काढ़ा: मलेरिया और डेंगू के मरीजों के लिए दालचीनी का काढ़ा भी फायदेमंद बताया जाता है. आयुर्वेद में इस काढ़े को बुखार का सबसे बेहतरीन दवा बताया गया है. इस काढ़े को टेस्टी बनाने के लिए इसमें शहद भी मिलाया जा सकता है.
अदरक का रस: एक ईरानी रिसर्च के मुताबिक, अदरक एंटी बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होता है. यह इम्युनिटी को बढ़ाकर इंफेक्शन से छुटकारा दिलाता है. बुखार आने पर अदरक का रस पीना फायदेमंद हो सकता है.
हल्दी वाला दूध: अगर आपको या घर में किसी को बुखार है तो उसे उतारने के लिए हल्दी वाला दूध पी सकते हैं. यह शरीर में गर्माहट पैदा करता है और इंफेक्शन को जड़ से खत्म कर सकता है. इससे दर्द की समस्या से भी आराम मिलता है.