गर्मियों में दवा से कम नहीं है गोंद कतीरा, अनेकों बीमारियों से रखता है दूर
मीनू झा | 25 Apr 2025 07:02 AM (IST)
1
शरीर को रखे ठंडा - गोंद कतीरा की तासीर ठंडी होती है. यह गर्मियों में शरीर को ओवरहीटिंग और डिहाइड्रेशन से बचाता है.
2
लू से बचाव - गर्म हवा लगने पर चक्कर, सिरदर्द, और बेहोशी जैसी समस्या हो सकती है. गोंद कतीरा प्राकृतिक ठंडक देकर लू से बचाव करता है.
3
पाचन तंत्र को करे मजबूत - यह आंतों की सूजन और जलन को कम करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है.
4
इम्यूनिटी करे बूस्ट - इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और संक्रमणों से बचाते हैं.
5
स्किन और बालों को रखे हेल्दी - गोंद कतीरा में पाए जाने वाले कोलेजन जैसे तत्व त्वचा को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाते हैं. बालों को भी पोषण मिलता है और ड्रायनेस कम होती है.
6
कमजोरी और थकावट में राहत - गर्मी में शरीर थका हुआ और सुस्त महसूस करता है. गोंद कतीरा एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है.