पेट की गर्मी शांत करने के लिए खाएं ये चीजें, तुरंत मिलेगा रिजल्ट
मीनू झा | 21 Apr 2025 03:49 PM (IST)
1
पिएं नारियल पानी - यह नेचुरल कूलेंट है, पेट को ठंडक देता है और डिहाइड्रेशन से भी बचाता है.
2
छाछ - ठंडी छाछ में थोड़ा सा काला नमक और भुना जीरा डालकर पिएं. यह पेट को ठंडक देती है और एसिडिटी कम करती है.
3
सौंफ चबाएं - खाने के बाद 1 चम्मच सौंफ चबाएं या सौंफ का पानी पिएं. यह पेट को ठंडक देती है और पाचन भी बेहतर करती है.
4
एलोवेरा जूस - सुबह खाली पेट 10-15ml एलोवेरा जूस पानी में मिलाकर लें. इससे पेट की सूजन, जलन और गर्मी शांत होती है.
5
खाए खरबूजा और तरबूज - इनमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो शरीर और पेट दोनों को ठंडा रखती है.
6
गुड़ खाएं - थोड़ा सा गुड़ चूसें या पानी में घोलकर पिएं. यह शरीर की गर्मी कम करने में बहुत उपयोगी है.