फैट बर्न करने में मददगार अलसी के बीज, जानें कैसे करें सेवन और किन बातों का रखें ध्यान
भुनी हुई अलसी का सेवन: अलसी को हल्का भूनकर पाउडर बना लें और रोजाना एक चम्मच गुनगुने पानी के साथ लें. इससे डाइजेशन सुधरता है और शरीर की फैट स्टोरेज क्षमता कम होती है.
सुबह खाली पेट लें अलसी का पानी: एक चम्मच अलसी रातभर पानी में भिगो दें, सुबह उसे छानकर पानी पी जाएं. यह डिटॉक्सिफिकेशन करता है, मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करता है और वज़न घटाने में मदद करता है.
स्मूदी या दही में मिलाकर करें सेवन: अलसी पाउडर को स्मूदी, दही या ओट्स में मिलाकर खाएं. इससे आपको हेल्दी फाइबर मिलता है और लंबे समय तक भूख नहीं लगती, जिससे ओवरईटिंग कंट्रोल होती है.
सही मात्रा में ही करें सेवन: रोजाना 1 से 2 चम्मच से ज्याद अलसी न लें. अधिक मात्रा में लेने से पेट में गैस, ब्लोटिंग या लूज़ मोशन हो सकता है. इससे आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है.
कच्ची अलसी को सीधे न चबाएं: बहुत से लोग कच्ची अलसी के बीज चबाकर खाते हैं. इसका छिलका हार्ड होता है, जो सही से पचता नहीं औरशरीर में अवशोषण नहीं हो पाता.
गर्भवती महिलाएं न लें: अगर आप गर्भवती हैं, ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं या कोई दवा ले रहे हैं, तो अलसी लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. अलसी के बीज कुछ मेडिकल कंडीशन्स में हॉर्मोनल प्रभाव डाल सकते हैं.