महिलाएं नहीं कर पा रही हैं कंसीव, ये बुरी आदत है इसकी सबसे बड़ी वजह
रिप्रोडक्टिव में दिक्कत के कारण भी महिला कंसीव नहीं कर पाती हैं. यह दिक्कत कुछ ऐसी होते हैं जैसे- फैलोपियन ट्यूब में रुकावट, गर्भाशय में फाइब्रॉएड या पॉलीप्स, या एंडोमेट्रियोसिस जैसी स्थितियाँ बांझपन का कारण बन सकती हैं.
ठीक से ओव्यूलेशन न होना और इरेगुलर पीरियड्स के कारण भी महिलाएं बांझपन का शिकार हो जाती हैं. इसलिए आपके पीरियड्स हेल्दी है या नहीं इस पर काफी कुछ निर्भर करता है.
जैसे-जैसे महिला की उम्र बढ़ती है, उसकी प्रजनन क्षमता कम होने लगती है. महिलाओं को अपनी लाइफस्टाइल और खानपान को अच्छा रखने की जरूरत है. क्योंकि अगर यह खराब रहेगी तो इसका सीधा असर उनकी फर्टिलिटी पर पड़ता है.
धूम्रपान, शराब का सेवन, और अधिक वजन बांझपन का खतरा बढ़ा सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अगर किसी महिला को कम उम्र में ही डायबिटीज, हाई बीपी और कुछ मेडिकल इमरजेंसी जैसी समस्या हो गई तो वह भी बांझपन का शिकार हो जाती है.
काफी ज्यादा स्ट्रेस, एक्सरसाइज न करना, केमिकल से भरपूर सब्जी और फल खाने के कारण भी कई बार महिलाएं बांझपन का शिकार हो सकती है.
बांझपन हमेशा महिला की वजह से नहीं होता है. बल्कि पुरुष की प्रजनन क्षमता में भी समस्या हो सकती है. यदि आपको गर्भधारण करने में समस्या हो रही है, तो किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. बांझपन का इलाज संभव है. आजकल तो मार्केट में कई तरीके आ गए हैं जिससे आप माता-पिता का सुख भोग सकते हैं.