Fatty Liver: फैटी लिवर होने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्ष्ण, ऐसे पहचानें
ABP Live | 12 Aug 2023 05:30 PM (IST)
1
फैटी लिवर सिंड्रोम या बीमारी होने की स्थिति में लिवर पर फैट जमा होने लगता है. जिससे धीरे-धीरे लिवर में सूजन आ जाती है. पेट के हिस्से में जहां पर लिवर होता है वहां पर भी सूजन दिखाई देती है.
2
फैटी लिवर की बीमारी होने पर शरीर को सही से एनर्जी नहीं मिल पाती है, इससे व्यक्ति थका थका महसूस करता है.
3
आप किसी चीज पर फोकस नहीं कर पाते हैं. इसी के साथ-साथ व्यक्ति को काफ़ी कमज़ोरी भी महसूस होती है.
4
कुछ लोगों में फैटी लिवर होने पर वज़न तेज़ी से घटने लगता है.
5
जो लोग फैटी लिवर की बीमारी के शिकार होते हैं उनमें अक्सर क़ब्ज़ की समस्या भी देखी जाती है.
6
फैटी लिवर दिमाग को भी काफी हद तक इफेक्ट करता है या यूं कहें कि प्रभावित करता है.