मौत के बाद शरीर के कौन से अंग कितने देर तक रहते हैं जिंदा?
एबीपी लाइव | 16 Mar 2024 02:03 PM (IST)
1
हृदय (Heart): मौत के बाद 4-6 घंटे के अंदर हृदय का ट्रांसप्लांट सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इसके बाद हृदय के कोशिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है.
2
फेफड़े (Lungs): फेफड़ों को 4-6 घंटे के भीतर ट्रांसप्लांट करने की जरूरत होती है, जिससे उनका सही कामकाज सुनिश्चित हो सके.
3
यकृत (Liver): यकृत को मौत के बाद 8-12 घंटे के भीतर ट्रांसप्लांट करना संभव होता है, ताकि उसके कार्य को बनाए रखा जा सके.
4
आंत (Intestines): आँतों का ट्रांसप्लांट मौत के बाद 4-6 घंटे के भीतर करना आवश्यक होता है, जिससे उनके कार्यकलाप बने रहें
5
हड्डियां (Bones): हड्डियों को विशेष तरीके से संरक्षित करके महीनों तक उपयोग में लाया जा सकता है, जिससे उन्हें ट्रांसप्लांट करने का अधिक समय मिलता है.