कान में खुजली होने पर तुरंत कराएं चेकअप, वरना हो सकती हैं ये समस्याएं
कान में खुजली: कई लोग मानते हैं कि कान में खुजली होना आम बात है. लेकिन अगर यह बार-बार हो रही है या लगातार बढ़ रही है, तो इसे हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है.
इयर वैक्स की समस्या: कान में मौजूद वैक्स (मैल) का जमाव खुजली का बड़ा कारण बन सकता है. अगर वैक्स ज्यादा जमा हो जाए तो कान बंद होने, दर्द और सुनने में परेशानी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन: कान की नमी और गंदगी बैक्टीरिया व फंगस को पनपने का मौका देती है. इसके चलते खुजली, बदबू, और कभी-कभी कान से पानी या पस निकलने जैसी समस्या हो सकती है.
एलर्जी की वजह से खुजली: अगर आपको डस्ट, परफ्यूम या ईयरफोन से एलर्जी है, तो यह कान में खुजली का कारण बन सकती है. बार-बार खुजलाने से कान की नाजुक स्किन पर चोट भी लग सकती है.
कान में चोट या चोटिल स्किन: कॉटन बड्स या नुकीली चीज़ों से कान साफ करने की आदत कान के अंदरूनी हिस्से को नुकसान पहुंचा सकती है. यह न केवल खुजली बढ़ाती है बल्कि इंफेक्शन का खतरा भी दोगुना कर देती है.
गंभीर बीमारियों का संकेत: कभी-कभी कान में लगातार खुजली स्किन डिजीज (जैसे एक्जिमा, सोरायसिस) या कान की अंदरूनी बीमारी का संकेत भी हो सकती है. इसे नज़रअंदाज़ करना आपके कानों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
कब कराएं डॉक्टर से चेकअप: अगर खुजली के साथ दर्द, कान से पानी आना, बदबू, सुनाई देने में कमी या बार-बार दोहराई जाने वाली समस्या हो रही है, तो तुरंत ईएनटी स्पेशलिस्ट से चेकअप कराना चाहिए.