खाना खाने से पहले जरूर कर लें ये काम, तेजी से गलने लग जाएगा 'एक्सट्रा फैट'
वजन घटाने के लिए हेल्दी खाना खाने के साथ-साथ भरपूर पानी के सेवन पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है. अगर आप खाना खाने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पी लें तो इससे वजन को जल्दी घटाने में मदद मिल सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे पॉसिबल है. आइए जानते हैं...
वजन घटाने की प्रक्रिया में पानी का एक खास महत्व है. पानी पीने से कैलोरी को बर्न करने के साथ-साथ भूख और क्रेविंग को कम करने में मदद मिलती है.
शुगरी ड्रिंक्स के बजाय अगर आप प्यास लगने पर पानी पिएं तो मोटापे और वजन को घटाने में हेल्प मिल सकती है. खाना खाने से पहले अगर आप पानी पीने की आदत डालें तो इससे आप ओवरईटिंग करने से बचे रहेंगे, जिसकी वजह से वजन बढ़ सकता है.
खाना खाने से ठीक 30 मिनट पहले एक गिलास पानी पी लें. इससे आपकी भूख कम हो जाएगी. रिसर्च की मानें तो अधेड़ उम्र के और बुजुर्ग लोग अगर खाने से 30 मिनट पहले पानी पी लें तो उनकी भूख पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. एक रिसर्च के मुताबिक, हर दिन खाना खाने से पहले पानी पीने से 12 हफ्ते में 2 किलो तक वजन घट सकता है.
एक अन्य शोध के अनुसार, ब्रेकफास्ट करने से पहले भी पानी पीना जरूरी होता है. क्योंकि इससे शरीर में कैलोरी की मात्रा 13 प्रतिशत तक कम हो जाती है.