Raisins Water Benefits: खाली पेट किशमिश पानी पीने से होते हैं ये गजब के फायदे, जानिए इसे बनाने का तरीका
किशमिश पानी पीने से पेट साफ भी होता है साथ ही साथ बॉडी डिटॉक्स यानि शरीर से गंदगी निकलती है. किशमिश पोषक तत्व भरपूर होता है. इसमें प्रोटीन, आयरन फाइबर भरपूर मात्रा में होता है.
किशमिश पानी आप आसानी से घर में बना सकते हैं. यह एक तरीके का डिटॉक्स ड्रिंक है. इसे बनाने के लिए एक कंटेनर लेना है. उसमें पानी डालना है. और उसमें किशमिश को साफ करके डालना है.
किशमिश और पानी दोनों इतना रखें कि पानी में किशमिश अच्छे तरीके से भीग जाए. जार या कंटेनर को ढक्कन से अच्छे तरीके से ढक लें. और पूरी रात यानि 8 घंटे के लिए छोड़ दें.
इस पानी को आप आराम से सुबह छान लें और फिर इसे खाली पेट पिएं. आप हफ्तेभर में देखेंगे कि इससे आपके शरीर को काफी ज्यादा फायदा पहुंचेगा.
किशमिश के पानी में भरपूर मात्रा में आयरन होता है. अगर आप इसे रोजाना पीते हैं तो एनीमिया, सांस की परेशानी, सांस की तकलीफ, स्किन प्रॉब्लम, पीली त्वचा जैसी परेशानी से निजात मिल जाएगा.