क्या बासी थूक लगाने से सच में सही हो जाते हैं पिंपल्स और सफेद दाग, डॉक्टर से जानें सही बात
तमन्ना भाटिया ने इंटरव्यू में कहा कि पिंपल्स हटाने के लिए वे सुबह उठते ही अपनी लार पिंपल पर लगाती हैं. उन्होंने कहा कि यह नुस्खा सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन उन्हें हर बार फायदा मिलता है.
सुबह की लार में कुछ एंजाइम और बैक्टीरिया मौजूद होते हैं. इसमें लाइसोजाइम नामक एंजाइम पाया जाता है, जिसे हल्का एंटी-बैक्टीरियल माना जाता है. कुछ लोग मानते हैं कि यह पिंपल्स के बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकता है.
हालांकि, संजीवनी क्लिनिक के संस्थापक व डीएमसीएच दरभंगा के गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर संतोष कुमार कहते हैं, पिंपल्स हमेशा बैक्टीरिया की वजह से नहीं होते. कई बार यह हार्मोनल बदलाव, ऑयली स्किन या गलत डाइट के कारण होते हैं. ऐसे में बासी लार लगाने से फायदा नहीं बल्कि नुकसान भी हो सकता है. इसलिए इस तरह के घरेलू नुस्खों को अपनाने से पहले विशेषज्ञ चिकित्सकों या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य ही ले ली जानी चाहिए.
हर इंसान की लार में बैक्टीरिया का मिक्स अलग होता है. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो यह इंफेक्शन, लालिमा या रैशेज को बढ़ा सकता है. अगर पिंपल पहले से सूजा या दर्दनाक है, तो लार लगाने से समस्या और बिगड़ सकती है.
पिंपल्स होने की सबसे बड़ी वजह हार्मोनल बदलाव और ज्यादा ऑयली स्किन है. इसके अलावा गंदी स्किन केयर, असंतुलित डाइट और स्ट्रेस भी चेहरे पर दाने निकालने के कारण बनते हैं.
पिंपल्स से बचने के लिए दिन में दो बार हल्के फेसवॉश से चेहरा धोना चाहिए. ज्यादा पानी पिएं, हेल्दी डाइट लें और पिंपल को फोड़ने की गलती न करें. ऐसे घरेलू नुस्खे जो नुकसान पहुंचा सकते हैं, उनसे बचें.
अगर पिंपल्स बार-बार हो रहे हैं या लंबे समय तक बने रहते हैं, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें. सही ट्रीटमेंट अपनाना जरूरी है, क्योंकि बासी लार जैसे घरेलू उपाय स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.