आपकी बेली बटन से निकलता है डिस्चार्ज तो हो सकती है यह वजह
बेली बटन से डिस्चार्ज के सामान्य कारण : संक्रमण (इंफेक्शन): बेली बटन में बैक्टीरिया या फंगस की वजह से इंफेक्शन हो सकता है. यह नमी और गंदगी के कारण होता है, जिससे लालिमा, सूजन और डिस्चार्ज हो सकता है.
सिस्ट (Cyst): बेली बटन में सिस्ट बनने पर भी डिस्चार्ज हो सकता है. सिस्ट एक छोटी गांठ होती है, जिसमें तरल पदार्थ जमा हो सकता है.
बेली पियरसिंग: अगर आपने बेली बटन पियरसिंग करवाई है और उसकी सही देखभाल नहीं की है, तो संक्रमण और डिस्चार्ज हो सकता है.
सफाई की कमी: बेली बटन की ठीक से सफाई न करने पर वहां गंदगी जमा हो सकती है, जिससे इंफेक्शन और डिस्चार्ज हो सकता है.
बेली बटन से डिस्चार्ज होने पर कुछ आसान उपाय अपनाकर इसे ठीक किया जा सकता है. सबसे पहले, बेली बटन को रोजाना हल्के साबुन और पानी से साफ करें और सूखा रखें, ताकि नमी से बचा जा सके. अगर इंफेक्शन का शक हो, तो डॉक्टर की सलाह से एंटीबायोटिक क्रीम या दवाएं लें.