Risk Factors of Dengue: डेंगू में क्या होते हैं सबसे बड़े रिस्क फैक्टर? हेल्थ एक्सपर्ट से जानें
यदि आप डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं तो इसके लक्षण सबसे पहले शरीर पर दिखाई देते हैं. इस बीमारी का पता चलते ही डॉक्टर सबसे पहले एंटीबॉडी तैयार करने की दवा देते हैं.
डेंगू एक जानलेवा गंभीर बीमारी है. जिससे हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं. इसके लक्षण और इलाज को लेकर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है. इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान करना बेहद जरूरी है.
डेंगू बुखार एक जानलेवा बीमारी है जो डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है.
भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में लगातार डेंगू की बीमारी फैल रहा है. दुनिया की लगभग 40 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी ऐसे इलाकों में रह रही है जहां डेंगू का ख़तरा ज़्यादा है. इसे अभी भी कई देशों में बीमारी के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है.
बहुत ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह, बहुत ज्यादा पानी का जमा होना और जल भंडारण के कारण भी डेंगू का खतरा भी काफी ज्यादा होता है.