क्या आप भी करते हैं 9 टू 5 की जॉब तो आप हो सकते हैं 'डेड बट सिंड्रोम', जानिए इसके शुरुआती लक्षण
एबीपी लाइव | 07 Sep 2024 08:58 PM (IST)
1
लगातार बैठे रहने के कारण शरीर में कई सारी समस्याएं हो सकती है. डेस्क जॉब के कारण कंधे और रीढ़ के हड्डी में दर्द होने लगता है.
2
लगातार चेयर पर बैठे रहने के कारण आंख और शरीर दोनों थकने लगता है. और फिर धीरे-धीरे हाई बीपी और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता है.
3
डेड बट सिंड्रोम को क्लिनिकल भाषा में ग्लूटस मेडियस टेंडिनोपैथी कहा जाता है. यह कंडीशन तब होता है जब ज्यादा बैठने के कारण शरीर पर इसका असर होता है. कूल्हे यानी हिप्स और मांसपेशियों में दर्द होता है.
4
इसके कारण कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. इसके कारण ग्लूट मांसपेशियां पेल्विस को स्टेबल करने और पोश्चर बनाए रखने के लिए किया जाता है.
5
अच्छा पोश्चर बनाए रखने के लिए सुविधाजनक कुर्सी भी बेहद जरूरी है. अगर समय रहते इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो कई बीमारी हो सकती है.