Heart Attack: हार्ट अटैक आने वाला है या नहीं? ब्लड टेस्ट से चल जाएगा पता...
एबीपी लाइव | 02 Apr 2024 09:48 AM (IST)
1
यह रिसर्च 1 लाख 69 हजार लोगों पर किया. जिसमें उनके ब्लड के नमूने लिए गए हैं. इस रिसर्च में शामिल लोगों को कभी दिल की बीमारी नहीं हुई थी. इनमें से 420 लोगों को 6 महीने के अंदर दिल का दौरा पड़ा.
2
जांच में खून के अंदर ऐसे मॉलिक्यूल मिले जिससे साफ पता चल रहा था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने वाला है.
3
मॉलिक्यूल पर और शोध की जरूरत मॉलिक्यूल एक ऐसा प्रोटीन है जो दिल के सेल्स पर जब दबाव बढ़ता है तो यह मॉलिक्यूस बनता है.
4
ऑनलाइन टूल के जरिए गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल का पता भी लगाया जा सकता है. इस टूल के जरिए कमर की मोटाई का पता भी आसानी से लगाया जा सकता है.
5
इस टूल के जरिए 6 महीने में दिल का दौरा का पता लगाया जा सकता है. मतलब कोई व्यक्ति को हार्ट अटैक भविष्य में आने वाला है कि नहीं इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है.