Health Tips: पेट के ऊपरी हिस्से में होने वाले दर्द को हल्के में न लें क्योंकि हो सकते हैं ये गंभीर बीमारी के संकेत
पेप्टिक अल्सर खाने की नली, आंत या पेट की दीवारों पर भी हो सकती है. अगर आपके पेट में अल्सर है तो इससे पेट के ऊपरी हिस्सों में तेज दर्द हो सकता है. साथ ही साथ अपच और जलन की समस्या भी हो सकती है.
अल्सर ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं लेकिन वक्त रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो यह कैंसर का रूप भी ले सकते हैं.
एनसीबीआई में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है. जो अल्सर को रोकने में फायदेमंद होते हैं. अगर आपको पेट में अल्सर की दिक्कत है तो एलोवेरा का जूस जरूर पिएं.
प्रोबायोटिक पेट के लिए काफी अच्छा होता है. इसे खाने से पेट ठंडा रहता है. साथ ही पेट में पाई जाने वाली खराब बैक्टीरिया धीरे-धीरे कम होती है. अल्सर में दही जरूरी खानी चाहिए.
हल्दी में करक्यूमिन होता है जो अल्सर के मरीज को जरूर खाना चाहिए. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण अल्सर के घाव को ठीक करते हैं.