पेट की चर्बी घटानी है? ये 6 वेट लॉस ड्रिंक्स आपकी मदद करेंगे
नींबू-शहद वाला गुनगुना पानी: सुबह खाली पेट एक गिलास नींबू-शहद पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है. पेट की चर्बी घटाने का सबसे पॉपुलर घरेलू नुस्खा.
अजवाइन पानी: अजवाइन में फैट बर्न करने वाले एंजाइम होते हैं. रातभर भिगोकर सुबह इसका पानी पीने से पेट की सूजन और चर्बी दोनों कम होती हैं.
दालचीनी पानी: दालचीनी ब्लड शुगर को कंट्रोल करती है और फैट स्टोरेज को रोकती है. रोजाना इसका पानी पीने से वेट लॉस तेजी से होता है.
मेथी का पानी: मेथी पेट की सफाई करती है और लंबे समय तक भूख नहीं लगने देती. इससे ओवरईटिंग कंट्रोल होती है और चर्बी घटती है.
ग्रीन टी: ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो फैट ऑक्सीकरण को तेज करते हैं. यह पेट की चर्बी के लिए सबसे ज्यादा रिसर्च-सपोर्टेड ड्रिंक है.
धनिया पानी: धनिया का पानी बॉडी को डिटॉक्स करता है, ब्लोटिंग कम करता है और वजन घटाने में मदद करता है. खासकर महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद.