किडनी से जुड़ी 6 गलतफहमियां, आपने भी सुनी होगी...जानिए क्या है सच्चाई
ज्यादा पानी पीने से किडनी ठीक हो जाती है: पानी पीना जरूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी पीना उल्टा नुकसान कर सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक, शरीर की जरूरत के मुताबिक पानी पीना ही सही होता है.
किडनी की समस्या सिर्फ बुजुर्गों को होती है: किडनी की बीमारी उम्र नहीं देखती।.आजकल डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और गलत खानपान के कारण 30 की उम्र के लोगों में भी यह बीमारी देखी जा रही है.
पेनकिलर दवाएं सुरक्षित होती हैं: बार-बार ली खई जाने वाली पेनकिलर दवाएं किडनी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकती है. बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना आपकी किडनी पर सीधा असर डालता है.
किडनी की बीमारी का कोई इलाज नहीं: कई किडनी बीमारियों का इलाज संभव है, खासकर अगर शुरुआत में पता चल जाए. रेगुलर चेकअप से मरीज की स्थिति को कंट्रोल किया जा सकता है.
देसी दवाएं किडनी को ठीक कर सकती हैं: सभी हर्बल दवाएं सुरक्षित नहीं होती. कई मामलों में बिना टेस्ट की गई देसी दवाएं किडनी को और नुकसान पहुंचा सकती हैं. किसी भी दवा को लेने से पहले विशेषज्ञ की राय जरूर लें.
बच्चों को किडनी की बीमारी नहीं होती: बच्चों में भी जन्म से या संक्रमण के कारण किडनी की समस्याएं हो सकती हैं. बच्चों में बार-बार पेशाब का इंफेक्शन, सूजन या थकावट दिखे तो लापरवाही न करें.