हर दिन की ये 6 आदतें, कमजोर कर रही है आपकी किडनी
पर्याप्त पानी न पीना: जब शरीर को सही मात्रा में पानी नहीं मिलता, तो किडनी विषैले तत्वों को ठीक से बाहर नहीं निकाल पाती. इससे किडनी स्टोन और अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
जरूरत से ज्यादा नमक खाना: बहुत ज्यादा नमक ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है और किडनी पर दबाव डालता है. प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड में अक्सर छुपा हुआ नमक होता है, जो धीरे-धीरे किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है.
पेनकिलर्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल: सिर दर्द या बदन दर्द में कई लोग बिना डॉक्टर की सलाह के पेनकिलर ले लेते हैं. ये दवाएं लंबे समय तक ली जाएं तो किडनी की कार्यक्षमता को कम कर देती हैं.
बहुत देर तक पेशाब रोकना: पेशाब रोकना एक आम आदत बन चुकी है, लेकिन ये किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा होता है और यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन हो सकता है, जो आगे जाकर किडनी को नुकसान पहुंचाता है.
नींद पूरी न लेना: नींद की कमी सिर्फ थकावट ही नहीं लाती, बल्कि शरीर की सफाई प्रणाली को भी प्रभावित करती है. नींद के दौरान किडनी खुद को रिपेयर करती है. लगातार नींद की कमी किडनी फेलियर तक का कारण बन सकती है.
बहुत ज्यादा प्रोटीन वाला खाना खाना: अगर आप जरूरत से ज्यादा रेड मीट, चिकन या प्रोटीन सप्लीमेंट लेते हैं, तो इससे किडनी पर लोड बढ़ सकता है. खासकर जिन लोगों को पहले से किडनी की समस्या है, उन्हें ज्यादा प्रोटीन से बचना चाहिए.