बरसात का मौसम लाता है ये 6 बीमारियां, समय रहते हो जाएं सावधान
डेंगू: डेंगू मच्छर के काटने से फैलता है जो पानी में पनपता है.तेज बुखार, शरीर में दर्द, सिरदर्द, प्लेटलेट्स की कमी की वजह से ये बीमारी होती है.
मलेरिया: मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है.बुखार, कंपकंपी, पसीना, सिरदर्द, थकान हो सकती है.
टाइफाइड: गंदा या संक्रमित पानी और खराब खाना खाने से टाइफाइड हो सकता है. लगातार बुखार, कमजोरी, पेट दर्द, भूख न लगना इसके लक्षण हैं.
हेपेटाइटिस: यह भी संक्रमित भोजन या पानी से फैलता है और लिवर को प्रभावित करता है. आंखों और पेशाब का पीला पड़ना, थकान, उल्टी, भूख में कमी होती है.
त्वचा संक्रमण: बारिश के पानी में ज्यादा देर तक भीगने या गंदगी के संपर्क में आने से फंगल इन्फेक्शन हो सकता है. खुजली, लाल चकत्ते, त्वचा में जलन या बदबू.
वायरल बुखार: मौसम में बदलाव और कमजोर इम्युनिटी के कारण वायरल इंफेक्शन तेजी से फैलता है. बुखार, गले में खराश, बदन दर्द, नाक बहना इसके लक्षण हैं.