पुरुषों में काफी आम होती हैं ये 6 बीमारियां, संकेत दिखते ही तुरंत करा लें जांच
हृदय रोग: साइलेंट किलर कहलाने वाला हृदय रोग पुरुषों में सबसे आम है. इसमें छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकान, पसीना आना जैसी दिक्कत होती है. ये ज्यादातर धूम्रपान, मोटापा या तनाव की वजह से होता है.
मधुमेह: मधुमेह धीरे-धीरे शरीर के हर अंग को प्रभावित कर सकती है. इसमें बार-बार पेशाब आना, अत्यधिक प्यास लगना, थकान जैसी दिक्कत आती है. ये अनियमित खानपान और मोटापे की वजह हो सकती है.
प्रोस्टेट की समस्या: 50 की उम्र के बाद पुरुषों में ये समस्या आम हो जाती है. पेशाब करने में दिक्कत, बार-बार पेशाब आना, मूत्र मार्ग में जलन होना, इसके मुख्य कारण हैं. ये ज्यादातर हार्मोनल बदलाव की वजह से होता है.
टेस्टोस्टेरोन की कमी: यह पुरुषों में थकान, डिप्रेशन और यौन समस्याओं की वजह बन सकती है. इसमें यौन इच्छा में कमी, मांसपेशियों की कमजोरी, मूड स्विंग्स होता है. इसका कारण उम्र, अधिक तनाव, नींद की कमी हो सकता है.
लिवर की समस्या: अत्यधिक शराब सेवन या वायरल संक्रमण से लिवर प्रभावित हो सकता है. इसमें भूख न लगना, पेट फूलना, पीलिया जैसी समस्या हो जाती है. इसका मुख्य कारण हेपेटाइटिस बी/सी, एल्कोहल होता है.
डिप्रेशन और मानसिक तनावृ: पुरुषों में मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों को गंभीरता से नहीं लिया जाता. उनमें चिड़चिड़ापन, नींद न आना, निराशा, आत्महत्या के विचार आने लगता है. इसका कारण नौकरी का तनाव, पारिवारिक दबाव, सामाजिक अपेक्षाएं हो सकता है.