विटामिन और मिनरल्स से भरपूर अंजीर के 6 जबरदस्त फायदे, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
अंजीर का सेवन वजन कम करने के लिए किया जाता है. अंजीर के अंदर मौजूद फाइबर और प्रोटीन आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है. इसका सेवन पाचन तंत्र के लिए भी अच्छा है. यह कैंसर और टाइप 2 डायबिटीज जैसे बीमारियों को भी कम करता है.
अंजीर में कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम पाया जाता है. ये सभी पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी हैं. अंजीर का सेवन करने से हड्डियां लंबे समय तक मजबूत रहती हैं.
अंजीर में फैटी एसिड और विटामिन पाए जाते हैं, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है. डायबिटीज में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए अंजीर का सेवन करना फायदेमंद होता है. अंजीर डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतर फूड है.
अस्थमा के मरीजों के लिए अंजीर और उसके पत्तों का सेवन फायदेमंद है. अंजीर में पोटैशियम पाया जाता है इसका सेवन करने से शरीर के अंदर म्यूकस झिल्लियों को नमी मिलती है और कफ साफ होता है.
हार्ट पेशेंट मरीजों के लिए अंजीर है फायदेमंद. हार्ट को मजबूत बनाने के लिए अंजीर खाना चाहिए. इसमें मौजूद फिनॉल, ओमेगा-3, ओमेगा-6 फैटी एसिड जो हार्ट के बिमारी से बचाता है. ताजे अंजीर में विटामिन ए ज्यादा पाए जाते हैं. इसमें विटामिन बी और विटामिन सी भी पाया जाता है.
कब्ज से छुटकारा पाने के लिए फाइबर से भरपूर सूखे अंजीर का सेवन करें. अंजीर का सेवन करने से मल नरम होता है और पेट खुलकर साफ होता है. अंजीर को कब्ज के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपचार माना जाता है.