Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर लगवाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, पड़ोस वाली भाभी पूछेंगी कहां से लगवाई?
शिव-पार्वती थीम वाली मेहंदी - हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. ऐसे में आप एक हाथ में भोलेनाथ और दूसरे हाथ में माता पार्वती की आकृति वाला डिजाइन बनवा सकती हैं. इसके साथ आप ॐ नमः शिवाय भी लिखवा सकती हैं.
नई दुल्हन वाली मेहंदी - अगर आपकी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ और ये पहली तीज है तो फर्स्ट तीज स्पेशल मेहंदी लगवाएं. इसमें अपने पति का नाम भी शामिल करें. इससे प्यार भी दिखेगा और डिजाइन में भी नयापन आएगा.
फुल ब्राइडल डिजाइन - जो महिलाएं भरी हुई, पारंपरिक मेहंदी पसंद करती हैं उनके लिए यह डिजाइन बेस्ट है. बारीक और पूरी हथेली में फैली हुई ये मेहंदी आपके लुक को और खास बना देगी. खासकर नई-नई दुल्हन के लिए ये डिजाइन सबसे अच्छा ऑप्शन है.
सिंपल लेकिन क्लासिक - अगर आपको सिंपल और जल्दी लग जाने वाली मेहंदी चाहिए तो गोल आकार वाली डिजाइन चुनें. इसके चारों तरफ पत्तियों और बेलों का डिजाइन रहता है, इसमें आप कोई और फूल भी शामिल कर सकती हैं. ये कम समय में भी स्टाइलिश लुक देती है.
फ्लोरल फेवरेट - गुलाब, कमल या बेल के फूलों से बनी मेहंदी हर किसी को पसंद आती है. इसमें फूलों के साथ पतली-पतली बेलें भी होती हैं, जो हाथों को बेहद सुंदर लुक देते हैं.
मोर वाली मेहंदी - मोर का डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल होता है और तीज के लिए एकदम फिट माना जाता है. मोर की पंखों की डिजाइन, गर्दन और उसके आसपास की सजावट हाथों को और भी अट्रैक्टिव बना देती है.