जुकाम-खांसी से बचना है तो डाइट में अदरक लहसुन की बढ़ाए मात्रा, इन चीजों में करें इस्तेमाल
लगातार हो रही बारिश ने मौसम एकदम बदल दिया है. ऐसे में सर्दी, जुकाम और खांसी लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए डाइट में अदरक लहसुन का मात्रा बढ़ा दें. आप इन चीजों को खूब अदरक लहसुन का इस्तेमाल करें.
अपने दिन की शुरुआत अदरक वाली चाय के साथ करें. इससे आपके शरीर को गर्माहट मिलेगी. अदरक वाली चाय से गले की खराश भी दूर हो जाती है.
आप दाल और सब्जी में खूब सारा लहसुन और अदरक डालें. ये दोनों चीजें खाने का स्वाद बढ़ा देती हैं और फायदा पहुंचाती हैं. सर्दी-जुकाम दूर करती हैं.
आप सूप में भी अदरक लहसुन का इस्तेमाल करें. इस मौसम में टमाटर का सूप या फिर वेजिटेबल सूप में अदरक लहसुन डालकर खाएं.
खाने के साथ अदरक लहसुन और हरे धनिए की चटनी खाएं. इससे शरीर में कच्चा लहसुन जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है.
अदरक लहसुन का अचार भी बहुत फायदेमंद होता है. आपको मौसम बदलने के साथ ही इसका इस्तेमाल शुरु कर देना चाहिए और पूरी ठंड ये अचारा खाना चाहिए.