गर्मी में दिखना है कूल और स्टाइलिश? इस एक्ट्रेस के शानदार स्टाइल को करें कॉपी
गर्मी में खुद को कूल लुक देने के लिए आप अनन्या पांडे की तरह ग्रीन फ्रील स्कर्ट और उसके साथ क्यूट सा टॉप कैरी कर सकती हैं. आप अनन्या की तरह वाइबरेंट ब्लू सैंडल पहन सकती हैं और बालों को पोनीटेल जैसा बांध लें.
अगर आप समंदर की लहरों के बीच मस्ती करना चाहती हैं और परफेक्ट समर लुक चाहती हैं तो आप अनन्या की तरह येलो या व्हाइट शॉर्ट स्ट्रिप ड्रेस ट्राइ सकती हैं. ये ट्यूलिप ड्रेस दिखने में कूल और बहुत स्टाइलिश लगती हैं.
अगर आप बीच पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अनन्या पांडे के इस प्यारे से ड्रेस को ट्राइ कर सकती हैं. उन्होंने फ्लोरल प्रिंट के इस समर ड्रेस के साथ हैट कैरी किया है. या फिर आप फ्लोरल प्रिंट का ये 3 पीस शॉर्ट सूट भी पहन सकती हैं.
बीच पर समय बिताने या राइड्स करने के लिए आप बिकिनी या किसी भी शॉर्ट ड्रेस के साथ श्रग कैरी कर सकती हैं. इससे आपको एकदम कूल लुक मिलेगा.
गर्मी में कूल लुक पाने के लिए आप लूज प्लाजो स्टाइल के पैंट पहन सकती हैं. इसके साथ आप क्रॉप या शॉर्ट टॉप कैरी कर सकते हैं.
वेकेशन में किसी ईवनिंग आउटिंग में आप अनन्या पांडे की तरह गॉर्जियस दिखने के लिए इस तरह की रेड ड्रेस पहन सकती हैं. आप साइट सीइंग के दौरान भी इसे कैरी कर सकती हैं.