Food Recipe: कम समय में घर पर तैयार करें पालक मठरी, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को आएगी पसंद
निकिता शर्मा | 18 Aug 2024 11:40 AM (IST)
1
अगर आप भी अपने परिवार वालों के लिए कुछ टेस्टी नमकीन बनाना चाहते हैं, तो घर पर पालक मठरी तैयार कर सकते हैं.
2
पालक मठरी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरे में गेहूं का आटा लें. उसमें अजवाइन,नमक, काली मिर्च पाउडर और घी डाल दें.
3
अब इसमें पालक का पेस्ट डालकर थोड़ा पानी मिलाकर अच्छी तरह आटा गूंध लें. ध्यान रहे आटा ज्यादा टाइट ना हो.
4
अब आटे को एक पॉलिथीन में लपेटकर 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. उसके बाद बेलन की मदद से इस आटे को बेल लें.
5
अब आप इसे मनचाहे आकर में शेप देकर काट लें और इन कटी हुई मठरियों को गरम तेल में तल लें.
6
जब ये मठरियां अच्छी तरह पक जाए और हल्की सुनहरी हो जाए, तो आप इसे एक प्लेट में निकालकर सॉस या चटनी के साथ परोस सकते हैं.