Green Chilli Pickle: कम समय में तैयार करें हरी मिर्च का अचार, बेहद आसान है रेसिपी
निकिता शर्मा | 05 Jul 2024 07:02 AM (IST)
1
अचार हर खाने के स्वाद को बढ़ा देता है. आप घर पर रहकर कई तरह के अचार बना सकते हैं.
2
आज हम आपको हरी मिर्च के अचार की रेसिपी बताएंगे इसे बनाना बहुत आसान होता है.
3
आपको सबसे पहले हरी मिर्च को धोकर सुखाना होगा, फिर एक कांच के जार में हरी मिर्च, नमक, एक बड़ा चम्मच सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह मिला ले.
4
अब इस जार को ढककर 3 से 4 दिन तक रख दें, 4 दिन बाद एक पैन में दो बड़े चम्मच सरसों का तेल डालकर गर्म करें.
5
इसमें हींग, राई, काली सरसों, मेथी दाना, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर 5 से 7 मिनट तक भून लें.
6
इस तड़का को अचार में डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब आपका अचार पूरे तरीके से तैयार हो गया है. आप इसे फ्रीज में रख सकते हैं.