प्लम केक ज्यादा हेल्दी होता है या ब्लैक फॉरेस्ट पेस्ट्री, जानें कौन ज्यादा अच्छा?
अगर आप भी कन्फ्यूज है कि प्लम केक और ब्लैक फॉरेस्ट पेस्ट्री में से आपको क्या खाना चाहिए? आइए जानते हैं कि आपके लिए क्या बेस्ट होगा.
प्लम केक को मेवों से मनाया जाता है. इसमें काजू, किशमिश, खजूर, अंजीर और नट्स होते हैं. बात की जाए इसमें चीनी की मात्रा की तो वह काफी कम होती है.
ड्राई फ्रूट्स में भर-भरकर पोषक तत्व होते हैं, जिससे हमारे शरीर को फाइबर मिलता है. इसके अलावा इसमें क्रीम की मात्रा में भी कमी होती है, जिससे हमारे शरीर को कम फैट मिलता है.
ब्लैक फॉरेस्ट पेस्ट्री चॉकलेट, क्रीम, चेरी और चॉकलेट शेविंग से बनाई जाती है. प्लम केक के मुकाबले इसमें केमिकल वाली चीजें ज्यादा होती हैं.
वहीं, इसमें चीनी और क्रीम की मात्रा भी काफी ज्यादा होती है. इसको ज्यादा खाने से शरीर का वजन बढ़ने का खतरा रहता है.
न्यूट्रिशन की तुलना में बात की जाए तो प्लम केक आपके लिए ज्यादा हेल्दी ऑप्शन माना जाएगा.