Ice Tea Thandai Recipe: गर्मी में पिएं आईस-टी वाली थंडई, स्वाद और हेल्थ दोनों में है नंबर वन
ABP Live | 03 Apr 2023 07:34 PM (IST)
1
एक फ्लास्क में पानी गर्म करें और उसमें 2 टी बैग्स डालें.मिश्रण में ¼ कप बादाम, खस-खस, सौंफ और इलाइची डाल दीजिए.
2
इसके ऊपर काली मिर्च और स्वादानुसार पिसी चीनी डालें.स्वाद और रंग के लिए पेय के ऊपर कुछ केसर के धागे रखें.
3
इसे फ्रिज में ठंडा करें, बर्फ डालें और छानकर परोसें.
4
हरी मिर्च के साथ सजाकर अच्छे से सर्व करें.