सर्दी में शरीर में बनाएं रखेगी गर्मी, अगर रोजाना सुबह खाएंगे नारियल गुड़ स्पेशल पोहा
ABP Live | 26 Dec 2022 09:36 PM (IST)
1
कोकोनट गुड़ पोहा रेसिपी क्लासिक पोहा को एक मीठा ट्विस्ट देती है जो एक स्वादिष्ट नाश्ता है. जिसे सब्जियों और मूंगफली के साथ बनाया जाता है. अगर आपको मीठा खाने का शौक है. इस रेसिपी के लिए आपको कुछ भी पकाने की जरूरत नहीं है और यह मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है. यदि आप उन क्रेविंग को ठीक करने के लिए एक त्वरित मिठाई चाहते हैं, तो आपको इस रेसिपी को आजमाने की जरूरत है. यह फ्यूजन महाराष्ट्रीयन रेसिपी बच्चों और बड़ों को समान रूप से पसंद आएगी.
2
सबसे पहले पोहे को बहते पानी से 2-3 बार धोकर 3/4 कप पानी में भिगो दें. जब पोहा सारा पानी सोख ले तो उसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें.
3
अब इसमें पिसा हुआ गुड़, एक चुटकी नमक और घी मिलाएं। सब कुछ एक साथ मिलाने के लिए अपने हाथों का उपयोग करें. भुने हुए काजू से सजाकर परोसें