अब बाइक चलाते वक्त नहीं जमेंगे हाथ, अपनाएं ये आसान उपाय
सर्दियों में सिर्फ एक जोड़ी ग्लव्स कई बार काफी नहीं होती है. सबसे पहले पतले सर्जिकल ग्लव्स पहनें और उसके ऊपर मोटे बाइक ग्लव्स पहन लें. इससे हवा सीधे हाथों तक नहीं पहुंचती और गर्मी बनी रहती है. यह तरीका खासकर लंबी राइड के दौरान बहुत फायदेमंद होता है.
अगर बहुत ज्यादा ठंड हो रही है, तो आप पॉलिथीन वाले ग्लव्स का भी यूज कर सकते हैं. बाइक स्टार्ट करने से पहले इन्हें हाथों में पहनें और फिर ऊपर से अपने बाइक ग्लव्स पहन लें. पॉलिथीन हवा को अंदर जाने से रोकती है, जिससे हाथ जल्दी ठंडे नहीं होते हैं.
ठंड में कई लोग ऊनी या कपड़े के ग्लव्स पहन लेते हैं, लेकिन यह सही ऑप्शन नहीं है. बाइक चलाते समय हवा और ओस के कारण ये ग्लव्स जल्दी गीले और ठंडे हो जाते हैं. इससे हाथ और ज्यादा ठंडे लगते हैं और पकड़ भी कमजोर हो सकती है.
सर्दियों में बाइक चलाने के लिए चमड़े (लेदर) के ग्लव्स सबसे अच्छे माने जाते हैं. ये हवा को अंदर नहीं आने देते और हाथों की गर्मी को बनाए रखते हैं. साथ ही इनसे ग्रिप भी अच्छी मिलती है, जिससे बाइक कंट्रोल करना आसान होता है.
अक्सर लोग बहुत टाइट या बहुत ढीले ग्लव्स पहन लेते हैं. टाइट ग्लव्स पहनने से खून का बहाव सही नहीं रहता, जिससे ठंड ज्यादा लगती है. वहीं ढीले ग्लव्स में हवा भर जाती है. इसलिए हमेशा सही साइज के ग्लव्स ही चुनें.
बाइक चलाने से पहले अपने हाथों को थोड़ी देर गर्म पानी से धो लें या हल्की एक्सरसाइज कर लें. इससे हाथों में खून का बहाव अच्छा रहेगा और राइड के दौरान जल्दी ठंड नहीं लगेगी. f