Velvet Blouse: विंटर वेडिंग में आपको परफेक्ट और ग्लैमरस लुक देंगे ये वेलवेट ब्लाउज, स्टाइलिश होने के साथ ही ये हैं बेहद कंफर्टेबल भी
हैवी फुल स्लीव ब्लाउज: सर्दियों के दिनों में अगर आप फुल स्लीव ब्लाउज पहनना चाहते हैं, तो किसी भी प्लेन साड़ी पर इस तरीके का पूरा जड़ा हुआ वेलवेट ब्लाउज पहन सकते हैं. इसके साथ चोकर सेट और स्ट्ड इयररिंग्स बहुत कमाल लगते हैं.
वेलवेट क्रॉप टॉप : आजकल क्रॉप टॉप के ऊपर साड़ी पहनने का क्रेज बहुत ज्यादा है. ऐसे में इस तरीके का हाई नेक फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप पहनकर आप इसके ऊपर कोई भी प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं और उसके साथ जंक ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं.
लॉन्ग स्लीव ब्लाउज: आप अपनी बेसिक सी प्लेन साड़ी पर जिसमें छोटा सा बॉर्डर दिया गया उस पर कंट्रास्ट कलर का लंबी आस्तीन का इस तरीके का ब्लाउज कैरी कर सकते हैं. ये बेहद ही ट्रेडिशनल और क्लासी लुक आपको देगा.
हाई नेक हॉल्टर ब्लाउज : अगर आप कुछ स्लीवलेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का वेलवेट का हाई नेक हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. यह किसी भी स्कर्ट या साड़ी पर एकदम परफेक्ट लगेगा.
v-neck वेलवेट ब्लाउज: किसी भी जॉर्जेट, शिफॉन या क्रेप की साड़ी पर इस तरीके का डीप v-neck एल्बो स्लीव ब्लाउज काफी रॉयल लुक देता है. आप देखेंगे कि इस ब्लाउज की स्लीव्स पर थोड़ा वर्क किया हुआ है और पूरे ब्लाउज में छोटे डिजाइन बनाए हुए हैं.