Mehndi Look: अपनी मेहंदी में अप्सरा से कम नहीं लगेंगी आप, ये एथनिक लुक लगाएंगे खूबसूरती पर चार चांद
आलिया भट्ट- मेहंदी फंक्शन में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया की तरह का आउटफिट पहन सकती हैं. आलिया के इस स्पेशल लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. पिंक कलर के इस खूबसूरत से लहंगे में गोल्डन पैचेस लगाए गए हैं. अपनी मेहंदी के लिए ग्रीन से हटकर आप भी कुछ ऐसा डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
अनुष्का शर्मा : शादी हर किसी के जीवन का एक इम्पोर्टेंट इवेंट होता है. यही वजह है कि लड़कियां अपनी शादी के लिए खास प्लानिंग करती हैं. शादी से जुड़े हर एक फंक्शन को बेहद खास बनाने की कोशिश की जाती है. ऐसे में अगर आप मेहंदी के फंक्शन को खास बनाने की सोच रही हैं तो अनुष्का शर्मा को कॉपी कर सकती हैं. अनुष्का ने मल्टीकलर्ड फ्लोरल ब्लाउज़ और लेहरिया पिंक एंड येलो लंहगा पहना हुआ जिसमे वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
अंकिता लोखंडे : अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी के हर फंक्शन को अपने अटायर से बहुत खास बनाया. आप भी अंकिता की तरह पिंक एंड व्हाइट एम्ब्रोइडरी लहंगा ट्राई कर सकती हैं. हैवी ज्वेलरी के साथ आपका ये लुक बेहद स्टाइलिश लगेगा.
बिपाशा बसु- अगर आप सच में लहंगा ट्राई करने के मूड में हैं तो आप बिपाशा बसु की तरह तैयार हो सकती हैं.. बिपाशा ने पिंक कलर का बहुत ही एलिगेंट फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहना था.
प्रियंका चोपड़ा- मेहंदी को शादी का इम्पोर्टेंट फंक्शन माना जाता है. लड़कियां भी यही कोशिश करती हैं कि उनके हर फंक्शन का लुक किसी एक्ट्रेस से कम न हो. ऐसे में अगर आप अच्छा दिखना चाहते हैं तो इसका आइडिया प्रियंका चोपड़ा से ले सकती हैं. प्रियंका के जैसे कलरफुल स्टाइलिश लहंगा आपके मेहंदी फंक्शन को बेस्ट बना देगा.
कैटरीना कैफ- कटरीना ने मेहंदी में जो लुक अपनाया था उसे अपनाकर आप बिल्कुल यूनीक और बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं. कैटरीना ने ग्रीन टच में मल्टीकलर्ड लहंगा कैरी किया हुआ था. एलिगेंट ज्वेलरी के साथ कैटरीना का ये लुक आपकी मेहंदी को खास बना सकता है.