न्यू ईयर पार्टी में पहनने के लिए ये आउटफिट हैं सबसे परफेक्ट... हीरोइन जैसा मिलेगा लुक
न्यू ईयर पार्टी में आप ये ब्लैक कलर की हाई सिल्ट गाउन पहन सकती हैं, यह फैशन कभी भी आउट नहीं होता और वार्डरोब में भी आसानी से मिल जाता है.
माधुरी दीक्षित का यह वाला भी लुक काफी हटके है.उन्होंने ब्लैक शर्ट और शिमरी पैंट कैरी किया है, यह भी काफी ग्लैमरस लुक दे सकता है.
माधुरी दीक्षित का मल्टी कलर ड्रेस एकदम ग्लैमरस लग रहा है. इस मल्टी कलर ड्रेस में माधुरी पार्टी परफेक्ट लुक दे रही हैं.आप भी नए साल की पार्टी पर कुछ इस तरह से लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. लोगों की नजरें हटना मुश्किल हो जायेगा.
कीर्ति सेनन ऑफ शोल्डर बेबी पिंक शिमरी शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं, उन्होंने इसके साथ मैचिंग हील पेयर किया है, न्यू ईयर पार्टी के लिए इससे परफेक्ट ड्रेस कुछ हो ही नहीं सकता.आप इसमें बिल्कुल ग्लैमरस नजर आएंगी
कीर्ति का यह ब्लेजर लुक वाला सिल्वर शॉर्ट ड्रेस भी काफी ग्लैमरस है. इस ड्रेस में वेस्ट पर नियॉन पिंक बेल्ट लगा है जो इस ड्रेस की खूबसूरती बढ़ा रही है, आप भी कीर्ति से इंस्पिरेशन लेकर कुछ इस तरह से लुक क्रिएट कर सकती हैं.
रश्मिका मंदाना का ये इंडो वेस्टर्न लुक भी, न्यू ईयर पार्टी के लिए बढ़िया ऑप्शन है, इस लुक में रश्मिका काफी गॉर्जियस लग रही हैं,उन्होंने लहंगा टाइप का घाघरा और स्लीवलैस डीप नेक वाला ब्लाउज पहना है, इसके साथ उन्होंने श्रग पहना हुआ है.
रश्मिका मंदाना का ये ब्लैक कलर का शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस भी काफी एलीगेंट लुक दे सकता है.न्यू ईयर पार्टी के लिए आप इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं.