Fashion Tips: 2023 में ट्रेंड में रहने वाले हैं ये डेनिम स्टाइल्स, आप भी अपने वार्डरोब में कर लें शामिल
कार्गो जींस: कार्गो जींस बहुत ही कंफर्टेबल और कूल लुक देती है. यह 1990 के दौर का फैशन है जो अब एक बार फिर चलन में है. इसमें हाई वेस्ट पैंट होता है जो पूरा ढीला होता उसके साथ कई सारी जेब में भी दी होती है.
बूटकट जींस: बूटकट जींस काफी स्टाइलिश और कूल लगती हैं. इनका चलन इस बार भी पूरे साल रहने वाला है. जिसमें बूटकट पैंट्स से लेकर बूटकट जींस तक शामिल है. यह जांघों पर से टाइट होती है और घुटने के बाद यह चौड़ी होती जाती है.
पैच वर्क जींस: जी हां इस साल पैच वर्क जींस भी काफी चलन में रहने वाला है. हाल ही में शिल्पा शेट्टी एक पेच वर्क जींस पहने नजर आई थी. इसके अलावा मलाइका अरोरा से लेकर कई सेलिब्रिटी पेचवर्क जींस पहन चुकी हैं.
वाइड लेग जींस: पिछले साल की तरह इस साल भी वाइड लेग जींस काफी चलन में रहने वाली है. यह काफी स्टाइलिश लुक देती है और यह कम हाइट वाली लड़कियों के लिए काफी अच्छी होती है, क्योंकि इससे उनकी हाइट और लंबी दिखती है.
टैपर्ड लेग जींस: इस साल टैपर्ड लेग जींस का चलन भी खूब रहने वाला है. यह 90 के दौर का फैशन है, जिसमें थाई यानी की जांघ पर से जींस थोड़ी ढीली होती है और नीचे एंकल के पास टाइट होती है.
कैपरी या क्रॉप लेंथ जींस: फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल डेनिम में कैपरी या जिसे क्रॉप लेंथ जींस कहा जाता है वह काफी चलन में रहने वाला है. इस तरह की जींस का चलन कुछ साल पहले भी था लेकिन अब एक बार फिर इसका कम बैक हो गया है.