मौनी रॉय का एथनिक लुक है सबसे खास....आप भी इंस्पिरेशन लेकर दिख सकती हैं ग्लैमरस
किसी पार्टी या पूजा में जाने के लिए मौनी का ये साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है. उन्होंने ब्लैक एंड वाइट लाइनिंग ब्लाउज के साथ पिंक प्लेटेड फैब्रिक की साड़ी पहनी है, जो कि काफी ग्रेसफुल लग रहा है.उन्होंने बालों को बांधकर रखा है. इयररिंग्स के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है.
मौनी का ये रेड लहंगा वाला लुक भी बहुत ही प्यारा है. मौनी ने चेरी रेड कलर का लहंगा पहना है इस लहंगे को डिजाइनर रिधि मेहरा ने डिजाइन किया है. इस पर जबरदस्त एंब्रॉयडरी की गई है, जो ड्रेस की शोभा बढ़ाने का काम कर रहा है. उन्होंने ब्लाउज में प्लंजिग नेकलाइन को चुना है.
बनारसी साड़ी का क्रेज़ कभी खत्म ही नहीं हो सकता. ये एक एवरग्रीन गेटअप है इस लुक में मौनी लाल रंग और गोल्डन की बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. मौनी ने बालों को बांध रखा है और जोड़ी में गुलाब का फूल भी लगाए हैं. शादी या पार्टी के लिए ये लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं.
मौनी रॉय इस लुक में हुस्न की परी लग रही है. उन्होंने ब्रॉन्ज और ब्लैक कांबिनेशन का खूबसूरत लहंगा पहना है, जो कि काफी ग्रेसफुल लुक दे रहा है. मौनी का यह लहंगा vVani कलेक्शन से लिया गया है. लहंगे के बॉर्डर पर की गई कढ़ाई इसे बहुत ही ग्लैमरस और खूबसूरत लोग दे रहा है.
मौनी रॉय की है बैज कलर की साड़ी बहुत ही खूबसूरत है. इस साड़ी को फाल्गुनी शेन पीकॉक के कलेक्शन से ली गई है, जिसके नेट फैब्रिक पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है.पल्लू कि हेम लाइन पर फिदर को ऐड किया गया है जो, इसे काफी क्लासी लुक दे रहा है.
मौनी का ये अनारकली लुक भी काफी प्यारा है उन्होंने इस लुक के लिए गुलाबी रंग की फुल स्लीव वाली आउटफिट चुनी है.
मोनी रॉय का ये ब्लैक सिक्विन लहंगा भी काफी प्यारा है. मौनी ने वेलवेट के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है. अगर आप भी पार्टी के लिए इस तरह का ड्रेस बनाना चाहती हैं तो सिक्विन और वेलवेट कपड़े लेकर डिजाइन करवा सकती हैं.