वेडिंग फंक्शन के लिए जेनिफर विंगेट से लें ट्रेडिशनल आउटफिट की इंस्पिरेशन
शादी में आप अगर ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का ही कंबीनेशन अपने ड्रेस में चाहती हैं तो जेनिफर कि यह लाल रंग की साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है. आप इस तरह से ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ये सिंपल साड़ी पैर कर सकती हैं. हैवी ज्वेलरी के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं
ऑफ वाइट कलर का ये एंब्रॉयडरी वाला शरारा भी काफी एलिगेंट लुक दे रहा है. आजकल शरारा काफी चलन में है तो इसे आप हल्के और सिंपल एंब्रॉयडरी डिजाइन में कैरी कर सकती हैं. जेनीफर ने इसे डार्क लिपस्टिक के साथ पैर किया है. जो कि काफी ग्रेसफुल लग रहा है.
जेनिफर का ये अनारकली सूट भी किसी पार्टी फंक्शन के लिए बहुत ही परफेक्ट चॉइस है. इसे आप अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं
शादियों में सबसे हट कर फैशन करना चाहती हैं तो आप जेनिफर जैसी शेरवानी कैरी कर सकती हैं. ओपेन स्टाइल ये शेरवानी ड्रेस आप पर काफी सूट करेगी, आप चाहे तो आप इसे अपने पसंदीदा रंग में चुन सकती हैं. जेनिफर के जैसे ही आप ज्वेलरी का भी चुनाव कर सकती हैं
ग्रीन रंग का ये सिल्क फैबरिक में लहंगा भी शादी के फंक्शन के लिए बिलकुल पर्फेक्ट है..जेनिफर ने बन बनाकर गजरा लगा कर लुक को कंप्लीट किया है. ये एक तरह का साउथ इंडियन टच दे रहा है. आप चाहें तो आप भी इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं.