गंदे से गंदे लकड़ी के फर्नीचर चुटिकयों में ऐसे करें साफ
एबीपी लाइव | 16 Apr 2024 09:16 PM (IST)
1
सिर्फ पानी और साबुन : सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है कि गरम पानी में थोड़ा साबुन मिला लें और नरम कपड़े से फर्नीचर को पोंछें. इससे ज्यादातर दाग और धूल साफ हो जाएगी.
2
विनेगर का उपयोग: आधा कप सिरका और आधा कप पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें. इसे फर्नीचर पर स्प्रे करें और फिर कपड़े से पोंछ दें. यह दाग दूर करने में काफी असरदार होता है.
3
बेकिंग सोडा और तेल :एक चमच बेकिंग सोडा में थोड़ा नारियल तेल मिलाएं और इस पेस्ट को दाग पर लगाकर रगड़ें. यह जिद्दी दागों को भी हटा देगा.
4
टी ट्री ऑयल: अगर आपके फर्नीचर में फफूंद लग गई है, तो टी ट्री ऑयल और पानी का मिश्रण बनाकर स्प्रे करें. यह फफूंद को साफ करने में मदद करेगा.
5
लेमन जूस: दाग वाले हिस्से पर लेमन जूस लगाएं और कुछ देर बाद पोंछ दें. लेमन जूस नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और दागों को हल्का कर देता है ,