फिर लौटा ओवरसाइज्ड पैंट सूट का ट्रेंड? रेट्रो लुक से इंस्पायर हुईं रकुल प्रीत सिंह
चाहे जंपसूट हो या साड़ी, वेस्टर्न गाउन हो या फिर सलवार कुर्ता खूबसूरत रकुलप्रीत सिंह किसी भी लुक को परफेक्शन के साथ कैरी करना जानती हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें वह नीले रंग के ओवरसाइज्ड पैंट सूट को कैरी किया.
इन पिक्स को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'हैव अ ब्लूटीफुल डे'. इसके साथ उन्होंने एक नॉटी इमोजी भी शेयर की. बता दें, उनका यह लुक एक अवॉर्ड सेरेमनी के लिए था.
रकुल के लुक पर नजर डालें, तो उन्होंने नीले रंग के ओवरसाइज्ड पैंट को कैरी किया, जिसपर गोल्डन बटन का वर्क किया गया है. फुल स्लीव्स के ब्लेजर को डबल सूट का लुक दिया गया है. साथ में बेल बॉटम लुक वाले पैंट को जोड़ा गया है.
बालों के लिए उन्होंने फिश टेल पोनी को चुना है, जिसके साथ चेहरे पर गिर रहीं लटें काफी जंच रही हैं.
वहीं एक्सेसरीज के नाम पर उन्होंने कानों में हूप्स और उंगलियों में कुछ अंगूठियों को कैरी किया है. मेकअप के लिए उन्होंने अपने लुक को बिल्कुल मिनिमल रखा है. न्यूड आईशैडो, आंखों में काजल से आउटलाइन, हेवी मस्कारा, डार्क आईब्रो और न्यूड मॉव लिप शेड के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप लुक को कैरी किया.
हाल ही में रकुल ने आइवरी कलर की एम्ब्रॉयडर्ड मिडी ड्रेस में तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे देख उनके फैंस मदहोश हो गए थे.