बिना ट्रिम किए ही ठीक हो सकती है दोमुंहे बालों की समस्या..बस बालों में लगानी होगी ये चीज
प्याज का रस भी दो मुंहे बालों को खत्म करने में बहुत मददगार है.प्याज का रस हेयर फॉलिकल्स को पोषण देता है और बालों को सही करता है.
कोकोनट मिल्क विटामिन ई से भरपूर होता है जो दो मुंहे बालों को दोबारा बनने से रोकता है. ऐसे में आप थोड़ा सा कोकोनट मिल्क लेकर अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं एक से दो घंटा बालों में लगा रहने दें फिर से शैंपू से धो ले.
गुलाब जल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद है.ये दो मुंहे बालों को कम कर सकता है. इसे यूज करने के लिए चार चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और थोड़ा पानी मिलाएं ,और अब इस मिक्सचर को अपने बालों पर स्प्रे कर ले 1 घंटे के लिए इसे छोड़ दें. इसके बाद शैंपू कर लें.
आर्गन ऑयल भी बालों के लिए फायदेमंद है. यह दो मुंहे बालों को बढ़ने से रोकता है. इसे लगाने के लिए आप बालों में शैंपू करें, बाल जब हल्का सूख जाए तभी बालों के बीच के हिस्से से लेकर बालों के सिरे तक तेल लगाएं और सूखने दें.
नारियल तेल का इस्तेमाल तो परंपरागत सालों से चला रहा है ये बालों को पोषण देता है और दो मुंहे बालों को रोकने और उन्हें रिपेयर करने में मदद करता है. इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, आप थोड़ा सा नारियल तेल लेकर अपने बालों की जड़ों से लेकर शुरू तक लगाएं इसे रात भर लगा रहने दे और शैंपू कर लें
अखरोट का तेल दो मुंहे बालों के लिए सबसे बेस्ट है, क्योंकि यह एक नेचुरल ट्रीटमेंट की तरह काम करता है. ये हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है,जो बालों को मॉइश्चराइज करता है और दो मुंहे बालों को रोकता है.
एवाकाडो विटामिन ई मिनरल्स और अन्य फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है, जो बालों में नमी बनाए रखता है. यही वजह है कि ये बालों को नुकसान होने से बचाता है. आधा एवोकाडो मैश कर लें, इसमें बादाम का तेल मिलाएं और अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं से 1 घंटे के लिए रहने दें और फिर धो लें.
अंडे का हेयर मास्क दो मुंहे बालों को तो ठीक करता ही है साथ में बालों में चमक भी लाता है.ये प्रोटीन से भरपूर रहता है, इसीलिए ये दो मुंहे बालों को ठीक करता है. अंडे के सफेद हिस्से में एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल और शहद मिलाएं और इस मिक्सचर को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें.