सोनम कपूर का ये विंटर लुक आप को भी करना चाहिए ट्राई..देखते ही लोग हो जाएंगे इंप्रेस
ओवरसाइज कोट को कैसे स्टाइलिश तरीके से करना है ये कोई सोनम से सीखे.इस लुक में सोनम ने नी लेंथ की ड्रेस पहनी है ऊपर से ओवरकोट पहना है.ब्लैक बूट्स उनके लुक को जबरदस्त स्टाइलिश बना रहा है.
सोनम कपूर का ये चेक्ड कोट खूबसूरत और क्लासी तो है ही उन्होंने इसे बहुत खूबसूरती से कैरी किया है.शर्ट के ऊपर चेक्ड और प्लाजो बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है.विंटर के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है.
डेनिम जैकेट और शिमरी प्लीटेड स्कर्ट के साथ एक ग्राफिक टी शर्ट पहन कर आप स्टाइलिश तो लगेंगे ही बल्कि ये लुक आपको ठंडे से बचाने में भी मदद करेगा.सोनम के इस लुक को बहुत पसंद किया गया था. आप भी इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं.
लेदर जैकेट का अपना एक अलग ही क्रेज होता है यह किसी भी कपड़ों के साथ जांचती है. सोनम कपूर ने भी ये लेदर जैकेट को काफी अच्छे से स्टाइल किया है. स्ट्राइप्ड नी लेंथ स्कर्ट के साथ बूट्स बेहद क्लासी लुक दे रहा.
सोनम कपूर इस विंटर लुक में स्टाइलिश होने के साथ साथ खूबसूरत भी लग रही हैं. ये थ्री पीस लेयर कोट एकदम क्लासी लगा रहा है.आप भी इस तरह से स्टाइल कर सकती है.
सोनम कपूर का यह ट्रेंचकोट वाला भी लुक काफी कूल लग रहा है. आप चाहें तो साड़ी के साथ इस तरह के ट्रेंच कोर्ट पहन सकती हैं.साड़ी के ऊपर ट्रेंच कोट पहनने पर साड़ी बहुत ही सुंदर, एलीगेंट लगती है और आप सर्दी से भी बच सकती है.