Print Trends For 2023: नए साल में वार्डरोब कर रही हैं अपडेट तो इन 5 ट्रेंडी प्रिंट्स को जरूर करें शामिल, साल भर मिलेगा स्टाइलिश लुक
मूडी फ्लोरल्स: टॉप हो, शर्ट, साड़ी या फिर सूट फ्लोरल प्रिंट इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. फ्लोरल एक ऐसा प्रिंट है जो एथेनिक लुक देने के साथ-साथ रोमांटिक और मॉडर्न लुक भी देता है. सिर्फ ड्रेसेस ही नहीं सर्दियों में फ्लोरल लॉन्ग ओवरकोट भी आपके ब्यूटी को एनहांस करने का काम करेगा. आम लोग हो या फिर सेलिब्रिटीज फ्लोरल प्रिंट ने वॉडरोब में खास जगह बना ली है.
ब्रोकेड: ब्रोकेड प्रिंट बहुत ही रिच लुक देता है और यह कलर सिल्क गोल्डन और सिल्वर थ्रेड से डिजाइन किया जाता है. ब्रोकेड प्रिंट रॉयल लुक देने के साथ-साथ वेकेशन के लिए परफेक्ट प्रिंट है. ब्रोकेड प्रिंट के लहंगे, कोट, ब्लाउज और शॉर्ट ड्रेसेस बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं.
स्नेक प्रिंट: अगर आप फैशन की समझ रखती हैं तो आपको पता ही होगा कि ब्लैक बूट्स और ब्लैक जीन्स के साथ स्नेक प्रिंट कितना अच्छा लगता है. अगर इसे अलग तरह से स्टाइल करने की बात आएं तो आप स्नेक प्रिंट जैकेट को व्हाइट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकते हैं. ये लुक बहुत ही शानदार बनकर निकलेगा.
कैलिडोस्कोपिक प्रिंट: सैंपल ग्राफिक लाइन और ज्योमैट्रिक पेटर्न बहुत ही कूल और फंकी लुक देता है. कैलिडोस्कोप एक प्रिंट देखने में बहुत कलरफुल लगता है और यह आपके मूड को बूस्ट करने का काम करता है. यह प्रिंट समर्स और विंटर्स दोनों में ही बहुत अच्छा और स्टाइलिश लुक देता है.
एनिमल पैर्टन: एनिमल पैटर्न बहुत ही एक्साइटिंग पैटर्न है क्योंकि इसमें बहुत वैरायटी देखने को मिलती हैं. इस पैटर्न में आपको बहुत सी च्वॉइसेस मिल जाएंगी. एनिमल प्रिंट्स में सिर्फ लैपोर्ड प्रिंट ही नहीं है.आप एनिमल प्रिंट्स में ज़ेब्रा या टाइगर प्रिंट भी ट्राई कर सकते हैं. एनिमल प्रिंट्स Lको आप जंपसूट, ड्रेस, गाउन और जैकेट में पहन सकते हैं. एनिमल प्रिंट देखने में बहुत ही स्टाइलिश लगता है और कूल लुक देता है.