Malvika Mohanan Looks: मालविका मोहनन ने सिल्वर लाइनिंग ड्रेस पहने दिए ऐसे- ऐसे पोज, इंटरनेट का चढ़ा पारा
साउथ फिल्म एक्ट्रेस मालविका मोहनन एक फैशनिस्टा हैं और वो जो भी पहनती हैं उसमें हमेशा स्टनिंग दिखती हैं. हाल ही में दीवा ने व्हाइट ऑफ़ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आईं. ग्लैम लुक के लिए, मालविका मोहनन स्मोकी आईशैडो, परफेक्ट आइब्रो, शार्प कॉन्टूर, ब्लश्ड चीक्स, चहाइलाइटर और ग्लोइंग स्किन के साथ ग्लैमरस लग रही हैं.
मालविका मोहनन का फैशन गेम हमेशा ऑन रहता है. फिर वो इंडियन लुक में हूं या फिर वेस्टर्न. अटायर चाहे जो भी हो वो हर लुक में ग्लैमरस दिखती हैं. अब इस ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस में ही देख लीजिये मालविका मोहन डैज़लिंग लुक में नज़र आ रही हैं. ब्लैक ड्रेस पर सिल्वर इयररिंग्स का कॉन्बिनेशन उनकी ब्यूटी को एनहांस कर रहा है.
वेस्टर्न ही नहीं इंडियन लुक में भी मालविका मोहनन कहर ढाती हैं. अब उनकी इस ग्लैमरस तस्वीर को ही देख लीजिए. सीक्विन वर्क शिमरी साड़ी को उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ के साथ कंप्लीट किया और मिनिमल मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के साथ मालविका बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
मालविका मोहनन का ये सिज़लिंग लुक फैंस के होश उड़ा रहा है. साइड हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में दीवा सुपर गॉर्जियस जो दिख रही हैं. हाई बन और ग्लैम मेकअप के साथ चेहरे पर नज़र आ रहा कॉन्फिडेंस उनकी ब्यूटी को एन्हांस करने का काम कर रहा है.
हॉट एंड स्टाइलिश एक्ट्रेस मालविका मोहन ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. व्हाइट शार्ट ड्रेस पहनें इस तस्वीर में मालविका इतनी गॉर्जियस लग रही हैं कि फैंस के लिए उनसे नजर हटाना मुश्किल हो रहा है. उड़ती हुई ज़ुल्फ़ें और एक एलिगेंट सा पेंडेंट उनकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा रहा है.
अपने इस खूबसूरत और ऐथनिक लुक के लिए मालविका ने इस बार मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई ब्राउन कलर की नेट साड़ी चुनी है. इस ब्यूटीफुल साड़ी में वो और भो सिज़लिंग और स्टनिंग लग रही हैं. चेहरे पर मासूमियत, माथे पर छोटी सी बिंदी और खुले हुए बाल में दीवा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.