Huma Qureshi: डे लाइट वेडिंग के लिए हुमा कुरैशी का रेड सिक्वेंस्ड गाउन है एकदम परफेक्ट, अच्छी फोटो के लिए इसे जरूर करें ट्राई
शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आपकी या आपके परिवार में किसी की शादी है और विशेषकर दिन की शादी है तो इसके लिए आप हुमा कुरैशी का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस आईटीए अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर एक फुल स्लीव और प्लीजिंग नेकलाइन वाले रेड सीक्वेंस गाउन में पहुंची. इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और बोल्ड लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के कलेक्शन से पिक की थी. गाउन के निचले हिस्से पर फैदर से काम किया गया है जो एक्ट्रेस को एक क्यूट लुक दे रहा है. ये फैदर वर्क पूरी ड्रेस का मुख्य आकर्षण भी बना हुआ है.
एक्ट्रेस ने रेड ड्रेस के साथ वाइट इयररिंग्स और एक डायमंड फिंगर रिंग कैरी की हुई हैं. हुमा कुरैशी ने बालों को वेवी कर्ल और पीछे की तरफ से एक बन बनाया हुआ है.
मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा से लदी आईलैशेस और न्यूड लिपस्टिक सेड पिक किया है. इससे पहले भी एक्ट्रेस ने एक लाल रंग के फॉर्मल पहनावे में कुछ तस्वीरें शेयर की थी.
हुमा कुरैशी ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला रेड स्लिप क्रॉप टॉप पहना हुआ है और इसे रेड पेंसिल स्कर्ट के साथ टीमअप किया है.
एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ ब्लैक सेंडिल कैरी की हुई है. मिनिमल मेकअप और बालों की पोनी टेल बनाई हुई है. इस रेड ड्रेस में एक्ट्रेस की प्रोफेशनल से कम नहीं लग रही हैं.
हुमा की फैशन डायरी दिन पर दिन बेहतर होती जा रही है.
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग भी अच्छी है, उन्हें 60 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
हुमा कुरैशी की फिल्म डबल xl कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है. जल्द ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी देखने के लिए उपलब्ध होगी.