Whiteheads Remedies : स्किन की खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं व्हाइटहेड्स, इन उपायों से करें दूर
व्हाइटहेड्स स्किन की खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर कई अन्य तरह की परेशानियां भी होने की संंभावना भी होती है. ऐसे में समय पर व्हाइटहे़ड्स हटाना जरूरी है. आइए जानते हैं व्हाइटहेड्स हटाने के घरेलू उपाय- (Photo - Freepik)
चेहरे से व्हाइटहेड्स हटाने के लिए नींबू और चीनी को मिक्स करके स्क्रब तैयार करें. इससे स्क्रबिंग करने से व्हाइटहेड्स की परेशानी दूर होगी. (Photo - Freepik)
शहद और चीनी से तैयार स्क्रब से स्क्रबिंग करने से व्हाइटहेड्स की परेशानी दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
चंदन फेसपैक लगाने से व्हाइटहेड्स की समस्या दूर होती है. (Photo - Freepik)
व्हाइटहेड्स दूर करने के लिए स्टीम लें. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. (Photo - Freepik)
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से व्हाइटहेड्स दूर किया जा सकता है. (Photo - Freepik)
स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करने से व्हाइटहेड्स दूर हो सकता है. (Photo - Freepik)