Fashion Tips: इस करवा चौथ ट्राई करें सेलिब्रिटी स्टाइल इंडो वेस्टर्न लुक, आप पर ठहर जाएंगी पतिदेव की नज़रें
को-ऑर्ड सेट: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा येलो स्कर्ट को-ऑर्ड सेट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस करवा चौथ इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं. आपके इस लुक से किसी के लिए भी नज़रें हटाना मुश्किल हो जाएगा.
स्लीवलैस ब्लाउज के साथ साड़ी: एक महिला जितनी खूबसूरत साड़ी में लगती है उतना कोई भी ड्रेस उस पर सुंदर नहीं लगता. तो इस करवा चौथ आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ओपन फॉल साड़ी पहन सकती हैं. जाह्नवी कपूर की तरह आप भी चांद के टुकड़े से कम नहीं लगेंगी.
क्रॉप टॉप विद स्कर्ट- इन दिनों क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट का क्रेज तेजी से बढ़ा है. करवा चौथ आप सारा अली खान की तरह क्रॉप टॉप और हैवी लुक स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं. यकीन मानिए इस इंडो वेस्टर्न लुक में आपको देखकर आपके पतिदेव नज़रें नहीं हटा पाएंगे.
साड़ी विद लॉन्ग जैकेट: साड़ी एक ऐसा इंडियन अटायर है जिसमें हर लड़की बला की खूबसूरत दिखती है. तो इस करवा चौथ आप हिना खान की तरह साड़ी को ही इंडो वेस्टर्न स्टाइल में कैरी कर सकती हैं. कोई भी ब्राइट कलर की साड़ी को आप उसी फेब्रिक और कलर के लॉन्ग जैकेट के साथ पहनेंगे तो बेहद खूबसूरत लगेंगी.
शरारा सेट: मौका चाहे जो भी हो शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा आपको भीड़ में सबसे अलग और सबसे सुंदर दिखने में मदद करेगा. आरती सिंह की तरह इस फेस्टिव सीजन अपने अपने शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा और दुपट्टा ट्राई करेंगी तो आपकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाएगा.
प्लाज़ो विद क्रॉप टॉप लुक: जब भी बात स्टाइल और फैशन की आती है तो माधुरी दीक्षित का नाम टॉप पर आता है. केस करवा चौथ आप क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा ले सकती हैं. आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट लुक के साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं.
लॉन्ग स्कर्ट विद लॉन्ग जैकेट: इंडो वेस्टर्न फ्यूजन लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकता है. विपाशा बसु की तरह आप इस करवा चौथ टॉप स्कर्ट और सेम फैब्रिक का लॉन्ग स्टैंड कॉलर जैकेट ऑप्ट कर सकती हैं. यकीन मानिए यह लुक आप पर खूब फबेगा और हर कोई आपकी स्टाइल और फैशन की तारीफ करेगा.
वी नेक लॉन्ग ड्रेस: इन दिनों में लॉन्ग स्टाइलिश गाउन काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. तो आप इस फेस्टिव सीजन आलिया भट्ट की तरह डीप वी नेक लॉन्ग गाउन ट्राई कर सकते हैं. एथनिक होने के साथ-साथ ये अटायर आपको वेस्टर्न लुक भी देगा.