Vastu tips: पलंग के अंदर गलती से भी न रखें ये 5 चीजें, कभी हाथ में नहीं टिकेगा पैसा
गंदे-पुराने कपड़े - आमतौर पर कई लोग इस्तेमाल किए हुए कपड़े अपनी अलमारी से हटा देते हैं और उनकी गठरी बांधकर पलंग में रख देते हैं. वास्तु के अनुसार ये अनुचित है. पुराने, गंदे और फटे कपड़े बेड में रखने से दरिद्रता आती है. पैसा पनी की तरह बहने लगता है.
लोहे का सामान - बेड के अंदर लोहे की वस्तु रखना अशुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने पर वास्तु दोष बढ़ता है और परिवार में कलह की स्थिति पैदा होती है.
इलेक्ट्रिक चीजें - अक्सर कई लोग घर का सामान बेड के अंदर स्टोर कर देते हैं. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि ऐसा करना मानसिक और आर्थिक तौर पर उनको हानि पहुंचा सकता है. वास्तु के अनुसार पलंग के अंदर या नीचे भूलकर भी बंद पड़े इलेक्ट्रिक सामान न रखें. इससे पैसों का अनावश्यक खर्च बढ़ता है और धन हानि होती है.
झाडू - झाडू देवी लक्ष्मी का प्रतीक हैं. अक्सर कई लोग एक साथ कई झाडू खरीद लाते हैं और पलंग के अंदर या नीचे स्टोर कर देते हैं. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और जातक को पैसों के संबंधित परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
धार्मिक किताबें - जिस पलंग पर आप सोते हैं उस पर या उसके अंदर कभी कोई भी धार्मिक वस्तु न रखें. ऐसा करना आपको पाप का भागी बनाता है. धर्म से जुड़ी किताबें, यंत्र, आदि बहुत पवित्र होते हैं और सोने का पलंग अपवित्र माना जाता है. ऐसा करने पर पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आती है.