कंगना रनौत के ये 5 बिंदास कुर्तों से इंस्पायर होकर आप भी करें डिफरेंट स्टाइल ट्राई
कंगना की ये ब्लू वेलवेट लाइट एंब्रॉयड कुर्ती भी काफी एलिगेंट लुक दे सकता है.आप भी यह लुक कॉपी कर सकती हैं.
कंगना रनौत का ये ओवरसाइज कुर्ता भी एकदम क्लासी लुक दे रहा है. इसके साथ प्रिंटेड प्लाजो और बैज कलर का शॉल लुक को एलिगेंट बना रहा है. अगर आप प्लाजो और शॉल छोड़कर ओवरसाइज कुर्ते को अपनी तरह से स्टाइल करें तो यह भी बहुत ही क्लासी लगेगा.
कूल और अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप कंगना की तरह फ्रॉक स्टाइल कुर्ती के साथ कंट्रास्ट प्लाजो कैरी कर सकती हैं ऑफिस या कॉलेज के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है.
कंगना का ये सिल्वर कलर का सिलक कुर्ता सिंपल होने का साथ काफी एलिगेंट है.मैचिंग पैंट के साथ कुर्ता और दुपट्टा भी शामिल है. खूबसूरत लुक देने के लिए रेशमी धागों से हाथ की नाजुक कढ़ाई की गई है जिसका हेमलाइन एकदम प्लेन है.
कंगना का यह ब्लैक लाइट पोल्का डॉट्स कुर्ता भी काफी अमेजिंग है. उन्होंने इसके साथ प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है.
कंगना की ये व्हाइट चेक प्रिंटेड कुर्ती भी कमाल की है. इसके साथ उन्होंने चेकडिफ प्रिंटेड ट्राउजर वियर किया है. कुल लुक के लिए ये वाला ड्रेस परफेक्ट चॉइस है.