Eyes Tiredness: लगातार काम की वजह से आंखों में हो सकती है थकान, इन उपायों से पाएं राहत
लैपटॉप और कंप्यूटर पर लगातार काम करने की वजह से आंखों में थकान हो सकती है. इस थकान को कम करने के लिए आप घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं आंखों की थकान कम करने के उपाय? (Photo - Freepik)
आंखों की थकान मिटाने के लिए ग्रीन टी बैग को ठंडा करके अपनी आंखों पर लगाएं. इससे काफी आराम मिल सकता है. (Photo - Freepik)
ठंडे दूध को आंखों पर लगाने से थकान कम होती है. साथ ही डार्क सर्कल की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा. (Photo - Freepik)
आलू की स्लाइस को अपनी आंखों पर रखें. इससे थकान कम होगी. (Photo - Freepik)
आंखों की थकान को मिटाने के लिए दालचीनी की चाय पिएं. इससे आपको काफी आराम और सुकून महसूस होगा. (Photo - Freepik)
एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से आप आंखों की थकान को कम कर सकते हैं. इसके लिए काम के बाद ताजे एलोवेरा जेल को अपनी आंखों पर लगाएं. (Photo - Freepik)
गुलाबजल की मदद से आंखों की थकान को कम किया जा सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि गुलाबजल केमिकल फ्री हो. केमिकल युक्त गुलाबजल आंखों में डालने से नुकसान भी हो सकता है. (Photo - Freepik)